WhatsApp ने लॉन्च किया नया फीचर: 'चैट लॉक' की मदद से अपनी निजी चैट्स को अब कर सकते हैं सुरक्षित
Whatsapp Chat Lock: चैट लॉक के माध्यम से आप अपने Android और iPhone पर अपने सबसे निजी चैट्स को पासवर्ड से सुरक्षित कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपनी चैट्स को फ़ोन के पासकोड, Face ID, या फ़िंगरप्रिंट के जरिए अनलॉक करना होगा. इन चैट्स को अन्य चैट्स से अलग लॉक किया जाएगा और इन्हें 'चैट्स फ़ोल्डर' में रखा जाएगा.
चैट लॉक फ़ीचर के उपयोग से किए गए चैट्स के नोटिफ़िकेशन में कंटेंट और कॉन्टैक्ट दिखाई नहीं देगा, और नोटिफ़िकेशन इस तरह दिखेगा, जैसे WhatsApp: 1 नया मैसेज.
इसके अलावा, आपको "चैट लॉक" फ़ीचर को ऑन करने पर अपने फ़ोन की गैलरी में मीडिया सुरक्षित रखने की भी सुविधा होती है, जिससे मीडिया प्राइवेट रहेगा. आप इस फ़ीचर का उपयोग ग्रुप चैट्स और म्यूट किए गए चैट्स को भी लॉक करने के लिए कर सकते हैं. कॉल्स को लॉक नहीं किया जा सकता है, लॉक किए गए चैट्स या ग्रुप चैट्स से आने वाली कॉल अब भी दिखाई देंगी.
यह भी पढ़ेंः Rahul Gandhi News: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद फिर गरजे राहुल, बोले-आखिरी सांस तक करता रहूंगा...
अंत में, "चैट लॉक" फ़ीचर वही फ़ोन पर चैट्स को लॉक करेगा जिस पर आपने इसे ऑन किया होगा, और अगर आपने WhatsApp को अन्य डिवाइसेज़ से जैसे कि डेस्कटॉप कंप्यूटर से लिंक किया है, तो लिंक किए गए डिवाइसेज़ पर चैट्स को लॉक नहीं किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः Nuh Violence: खतरे में है पूरा मेवात, कभी भी हो सकता है मुसलमानों का नरसंहार
अगर आप WhatsApp पर बैकअप लेने और रीस्टोर करने का फ़ीचर इस्तेमाल करते हैं, तो नए फ़ोन पर रीस्टोर करने के बाद भी आपकी लॉक की गई चैट्स लॉक ही रहेंगी. इन लॉकेड चैट्स को ऐक्सेस करने के लिए आपको पहले फ़िंगरप्रिंट या Face ID सेटअप करना होगा.
कोई टिप्पणी नहीं