Breaking News

Nuh Violence: खतरे में है पूरा मेवात, कभी भी हो सकता है मुसलमानों का नरसंहार

Haryana News. बजरंग दल (Bajrang Dal) की ओर से हथियार से लेस होकर मेवात में जुलूस निकालने और अशोभनीय टिप्पणी के बाद भड़की हिंसा (Haryana Nooh Violence)के बाद पूरा हरयाणा (Haryana) इस वक्त गंभीर सांप्रदायिक तनाव (Communal Tension) में है. हिंदू संगठनों की ओर से सोमवार को हुई हिंसक घटना का बदला लेने के लिए बड़े पैमाने पर आह्वान किया जा रहा है. जगह-जगह बजरंग दल के आतंकवादी लोगों को भड़काने और इकठ्ठा होकर मेवात की घाराबंदी की तैयारी में जुटे हैं.
Haryana News. हरियाणा के नूह में भड़की हिंसा के बाद हालात बेकाबू है. 


Haryana News. बजरंग दल (Bajrang Dal) की ओर से हथियार से लेस होकर मेवात में जुलूस निकालने और अशोभनीय टिप्पणी के बाद भड़की हिंसा (Haryana Nooh Violence)के बाद पूरा हरयाणा (Haryana) इस वक्त गंभीर सांप्रदायिक तनाव (Communal Tention) में है. हिंदू संगठनों की ओर से सोमवार को हुई हिंसक घटना का बदला लेने के लिए बड़े पैमाने पर आह्वान किया जा रहा है. जगह-जगह बजरंग दल के आतंकवादी लोगों को भड़काने और इकठ्ठा होकर मेवात की घाराबंदी की तैयारी में जुटे हैं.   

ये भी पढ़ेंः Mumbai Jaipur Train Firing: जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन फायरिंग में 4 की मौत, इस वजह से RPF कांस्टेबल ने की अंधाधुंध गोलीबारी


मेवात को सभी तरफ से घेर कर मुसलमानों के नरसंहार की योजना बनाई जा रही है. बाकायदा सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर लोगों को मेवात को चारों तरफ से घेर कर हमला करने की अपील की जा रही है. गौरतलब है कि मेवात में सोमवार को हुई हिंसा के बाद सोमवार की रात 12 बजे 200 से ज्यादा हिंदूवादियों की हिंसक भीड़ हरियाणा के गुरुग्राम सेक्टर 57 की अंजुमन मस्जिद में दाखिल हो गई. यहां इन दंगाइयों ने हमला किया और मस्जिद को आग लगा दी. इस दौरान दंगाइयों ने मस्जिद के इमाम हाफिज साद और उनके साथ मौजूद दो और लोगों पर फायरिंग कर दी.


गुरुग्राम के मस्जिद में लगाई आग, इमाम की हत्या


इसके साथ ही दंगाइयों ने तलवार और डंडे की मदद से भी मस्जिद में जमकर उत्पात मचाया. इसके बाद पूरी मस्जिद को आग के हवाले कर दिया. इस दौरान बहुत ही मुश्किल से  घटना में घायल हुए 3 लोगों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया. जहां मस्जिद के इमाम हाफिज साद की मौत हो गई और अन्य गंभीर रूप से जख्मी लोगों का इलाज चल रहा है. मस्जिद के इमाम हाफिज साद बिहार के सीतामढ़ी जिले के बनियाडीह गांव के रहने वाले थे. बताया जाता है कि 6 महीना पहले ही उन्होंने यहां इमामत शुरू की थी.

पुलिस के संरक्षण में दंगाई लगा रहे हैं भड़काऊ नारे

हरियाणा में इस वक्त हालात बेहद खराब है. जगह-जगह हिंदूवादियों की भीड़ गंभीर भड़काऊ और सांप्रदायिक नारे लगा रही है. जग-जगह हिंदुओं से मतभेद भूलकर एक होने और मुसलमानों के खिलाफ हमला करने की  अपील की जा रही है. खास बात ये है कि यह सब पुलिस के संरक्षण में चल रहा है. मुसलमानों को काटने और मारने वाले नारे लगाने वालों के खिलाफ पुलिस कोई एक्शन लेती नजर नहीं आ रही है. ट्विटर हैंडल @HindutvaWatchIn पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया है कि स्थान: भिवानी, हरियाणा. बजरंग दल ने एक रैली आयोजित की, जहां प्रतिभागियों ने मुसलमानों के खिलाफ हिंसा का आह्वान करते हुए नारे लगाए. “जब मुल्ले काटे जाएंगे, राम राम चिल्लाएंगे.” 

ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi News: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद फिर गरजे राहुल, बोले-आखिरी सांस तक करता रहूंगा...


मुसलमानों की दुकानों में तोड़फोड़

ताजा खबर ये है कि राज में मस्जिद में आग लगाने के बाद अब गुरुग्राम के गांव के सोहना रोड पर बादशाहपुर में मुसलमानों की दुकानों को निशाना बनाया जा रहा है. हिंदूवादियों की हिंसक भीड़ मुसलमानों की दुकानों में तोड़फोड़ कर रही है.


वीडियो में दिखे हथियारों से लैस होकर मेवात जाते बजरंगी आतंकी

आम तौर किसी मुस्लिम इलाके में हिंदुओं की शोभा यात्रा के बाद हिंसा की खबर को दिखाते हुए कहा जाता है कि निहत्थे श्रद्धालुओं पर मुसलमानों ने पत्थरबाजी कर दी. लेकिन, नूह में यात्रा के लिए जो बजरंगी गए थे. उनकी हाथों में हथियार साफ देखा जा सकता है. हिंसा से पहले का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वीडियो बनाने वाला बता रहा है कि यहां हालात बेकाबू है. पुलिस की संख्या बहुत ही कम है. कभी भी कुछ भी हो सकता है. 



कोई टिप्पणी नहीं