Mumbai Jaipur Train Firing : जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन फायरिंग में 4 की मौत, इस वजह से RPF कांस्टेबल ने की अंधाधुंध गोलीबारी
मुंबई-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन में गोलीबारी (Mumbai Jaipur Train Firing)में 4 लोगों की मोत. |
Jaipur Mumbai Train Firing: जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन फायरिंग (Firing in Train) में सोमवार की सुबह हुई फायरिंग में 4 लोगों की मौत हो गई. इस वारदात को आरपीएफ (RPF) कांस्टेबल ने अंजाम दिया. इस वारदात में 1 आरपीएफ (RPF) एएसआई और 3 अन्य यात्री की मौत हो गई. यह घटना उस वक्त घटी जब ट्रेन महाराष्ट्र (Maharashtra) के पालघर (Palghar Railway Station) से गुजर रही थी.
मंजिल पर पहुंचने से मात्र सवा घंटे पहले चली गई जान
अब तक मिली खबरों के मुताबिक जयपुर-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 12956 में सोमवार की सुबह सुबह 5.23 बजे B5 एसी कोट कोच में अचानक फायरिंग शुरू हो गई. गौरतलब है कि यह राजस्थान के ट्रेन जयपुर जंक्शन से दिन में 2 बजे चलती है और मुंबई सेंट्रल सुबह 6.55 पर पहुंचती है. यानी यात्रियों के मंजिल पर पहुंचने से मात्र सवा घंटे पहले यह दिल दहला देने वाली घटना घटी.
ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi News: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद फिर गरजे राहुल, बोले-आखिरी सांस तक करता रहूंगा...
वरिष्ठ अधिकारी से झगड़े के बाद चला दी गोली
आरोपी कांस्टेबल दहिसर के पास ट्रेन से बाहर कूद कर भागने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान आरोपी को हथियार सहित हिरासत में लिया गया.बताया जा रहा है, ट्रेन में दो जवानों चेतन और तिलक राम में झगड़ा हुआ था. आरोप है कि इसी गुस्से में आरोपी कांस्टेबल चेतन ने फायरिंग शुरू कर दी. चलती ट्रेन में अचानक फायरिंग शुरू होने से रेल गाड़ी के भीतर कोहराम मच गया. इस दौरान कुछ लोग दहशत में आकर ट्रेन से कूद गए, जिसकी वजह से भी कुछ यात्री घायल हो गए.
घटना में ASI तिलक राम की भी मौत
गौरतलब है कि इस घटना में एक ASI और तीन यात्री समेत 4 लोगों की मौत हो गई है. हालांकि, फायरिंग होने की असल वजह क्या है, इसकी अभी तक अधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. जांच के बाद ही सच्चाई सामने आने की उम्मीद है. फायरिंग में जान गंवाने वाले ASI का नाम तिलक राम बताया जा रहा है.
फोटो कंवर्ट करने के लिए नीचे दिए गए लिंक को इस्तेमाल किया जा सकता है.
दुनियाभर की करेंसी का लाइव रेट जनने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
कोई टिप्पणी नहीं